बेहद शुभ होता हैं दिवाली पर इन सपनों का दिखना, चमक जाएगी किस्मत !

Dipawali 2024 : दिवाली हिन्दुओं के लिए सबसे बड़ा त्योहार होता है। दिवाली को अब कई देशों मे भी धूमधाम से मनाया जाने लगा है। दिवाली की शुरुआत धनतेरस से ही शुरू हो जाती है। यह त्योहार सुख, वैभव और समृद्धि को लेकर आता है। ऐसी भी मान्यता है कि दिवाली के अवसर पर अगर आप मां लक्ष्मी को अपने सपने मे देखते है तो आपके ऊपर पूरे साल उनकी कृपा बनी रहेगी। साथ ही आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी। आपका जीवन पूरे साल सुखी और खुशी तरीके से गुजरेगा। बता दे कि ऐसे बहुत से सपने है, जिन्हें दिवाली पर देखने से लाभ होता है। 

दिवाली पर ये सपनें देखना होता है शुभ
दिवाली पर देखें गए सपनों का असर हमारे जीवन पर जरूर पड़ता है। इसीलिए सपनों को बिल्कुल भी हल्के में लेकर नहीं चलना चाहिये। जानिए कौन से सपने का क्या है महत्व।

सपने मे मां लक्ष्मी को देखना
ज्योतिष के अनुसार अगर आप दिवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी को देखते है तो समझे आपके ऊपर उनकी कृपा हमेशा बनी रहेगी। ये सपना यह संकेत करता है कि माँ लक्ष्मी आपके जीवन मे सुख, समृद्धि, धन और वैभव लेकर आएगी।

सपने में अमृत कलश का देखना
अगर आप सपने मे अमृत कलश को देखते है तो यह संकेत देता है कि आपके जीवन मे सब कुछ सुखी सुखी होने वाला है। इसको अगर आपने सपने मे देखा है तो यह समझिए की आपके घर मे अगर कोई बिमार है तो उसको जल्द ही इससे छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही अर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिल जाएगी।

कमल का फूल देखना
शास्त्रों के अनुसार अगर आप Diwali के दिन सपने मे कमल का फूल देखते है तो यह आने वाले जीवन के लिए शुभ संकेत है। साथ ही यह तरक्की और धन लाभ के भी संकेत देता है।

अपने कुलदेवता के दर्शन करना
अगर दिवाली के दिन आपने सपने मे अपने कुलदेवता को देख लिया तो इसका मतलब है कि लंबे समय से छली आ रही मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है। इसके अलावा आपको जल्द ही नौकरी के संकेत भी मिल सकते हैं।

गेहूं या धान की फसल देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, दिवाली की रात सपने में गेहूं या धान की फसल देखना भी बहुत शुभ माना जाता है। यह सपना संकेत करता है कि आपके जीवन में चल रहा बुरा समय जल्द ही खत्म होने वाला है। अच्छा समय आने ही वाला है। यह सपना जल्द ही धन लाभ की ओर भी संकेत करता है।

Disclaimer : इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। Ballia Tak Dot Com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.