अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह की 12 करोड़ की संपत्ति जब्त

बाराबंकी। पुलिस प्रशासन को पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सरगना मुनव्वर ने अपने परिवार और दोस्तों के नाम करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति बनाई है।

Sep 12, 2024 - 20:35
 0
अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह की 12 करोड़ की संपत्ति जब्त

बाराबंकी। पुलिस प्रशासन को पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सरगना मुनव्वर ने अपने परिवार और दोस्तों के नाम करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति बनाई है। जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ 16 हजार रुपये बताई जा रही है। जिसे गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जब्त किया गया है।

जिले में संगठित तरीके से अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मादक पदार्थ की तस्करी कर अपने और अपने परिवार के नाम अर्जित की गई चल-अचल संपत्तियों के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।

थाना जैदपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 212/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त गैंग लीडर मुनव्वर पुत्र यासीन निवासी राजा कटरा थाना जैदपुर अपने गैंग के सक्रिय सदस्य जसीम पुत्र जलीस निवासी मोहल्ला हटिया कस्बा सिद्धौर थाना असन्द्रा के साथ मिलकर विगत 20-22 वर्षों से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित करने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हैं। गिरोह द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी अवैध तरीके से की जा रही थी। इस संगठित गिरोह द्वारा किये जा रहे आपराधिक कृत्यों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अभियुक्त मुनव्वर उपरोक्त द्वारा अपनी पत्नी मजहरी बानो एवं अपने मित्र मो. सईद अहमद की पत्नी नसीम बानो निवासी मोहल्ला आजाद नगर थाना कोतवाली नगर के नाम से अर्जित लगभग 12 करोड़ 16 हजार रूपये की चल-अचल सम्पत्ति को थाना जैदपुर एवं सफदरगंज पुलिस द्वारा चिन्हित कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी।

जिसके आधार पर उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत कुर्की का आदेश पारित किया गया था। जिसके अनुपालन में गुरुवार को जैदपुर थाना पुलिस और प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की धारा 14(1) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इससे पहले भी मुनव्वर की 21 करोड़ 90 लाख रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क की गई थी। गुरुवार को नायब तहसीलदार के साथ जैदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि इस गिरोह के लोग तस्करी के लिए बड़े पैमाने पर मार्फीन की तस्करी करते थे। जिनके खिलाफ जैदपुर पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow