Kanpur News: चोरों ने महिला को कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने जांच शुरू कर एक युवक को हिरासत में लिया
कानपुर। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला घर के पीछे बंधे जानवरों को चारा डालने गई तो घात लगाए बैठे ठगों ने उसे अजीब सी खुशबू सुंघा दी और उसके जेवर चोरी कर लिए
कानपुर। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला घर के पीछे बंधे जानवरों को चारा डालने गई तो घात लगाए बैठे ठगों ने उसे अजीब सी खुशबू सुंघा दी और उसके जेवर चोरी कर लिए। इस दौरान वह घायल हो गई। दस मिनट बाद पति मौके पर पहुंचा तो पत्नी को बेहोश पाया और परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी बाबूपुरवा और गोविंद नगर पुलिस मौके पर पहुंची। एक युवक पुलिस की हिरासत में है।
गुजैनी ब्लॉक में सत्यप्रकाश शुक्ला अपनी पत्नी मुन्नी देवी (50), दो बेटों विवेक और आशीष और बहू रेखा के साथ रहते हैं। सत्यप्रकाश के मुताबिक घर झांसी रेलवे लाइन के पीछे है। रेलवे के किनारे खाली पड़ी जमीन पर उन्होंने जानवर पाल रखे हैं, जिनका दूध वह बेचते हैं। रविवार को पत्नी रोजाना की तरह सुबह पांच बजे जानवरों को चारा डालने के लिए उठी, लेकिन पहले से घात लगाए बैठे लुटेरों ने उसके मुंह पर हाथ रख दिया और उसे शराब की तेज गंध दे दी।
इसके बाद लुटेरों ने उसकी नाक की नथ, पायल, बिछिया, मंगलसूत्र, झुमके और नथ लूट ली। नथ निकालते समय महिला की नाक से खून बहने लगा। दस मिनट बाद सत्य प्रकाश ने जाकर देखा तो उसकी पत्नी बछड़ों के पास बेहोश पड़ी थी। सत्यप्रकाश ने गोविंद नगर पुलिस और अपने बेटों को सूचना दी। परिजनों ने अधिकारियों को बताया कि 22 मई 2023 को मुन्नी देवी के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी।
जहां चोरों ने जेवर लूट लिए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव के मुताबिक महिला को इलाज के लिए हैलट भेजा गया है, जहां डॉक्टरों ने बताया है कि उसे सदमा लगा है। लुटेरों की तलाश की जा रही है और रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
What's Your Reaction?