- Hindi News
- झारखंड
- Jharkhand News: लुगू पहाड़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, आठ नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Jharkhand News: लुगू पहाड़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, आठ नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को लुगू पहाड़ की तलहटी में सोसो टोला के पास झारखंड पुलिस और केंद्रीय बलों के संयुक्त ऑपरेशन में आठ नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में कई पर इनाम घोषित था। यह मुठभेड़ एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक के दस्ते के साथ हुई।
आईजी अभियान एवी होमकर ने पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस को आशंका है कि मुठभेड़ में नक्सली सरगना विवेक के कई करीबी सहयोगी मारे गए हैं। इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाबल सतर्क हैं।
इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है और इससे क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को करारा झटका लगा है।