- Hindi News
- झारखंड
- Jharkhand News: स्कूटी सवार दो युवतियों से युवक ने की छेड़खानी, हादसे में दोनों घायल
Jharkhand News: स्कूटी सवार दो युवतियों से युवक ने की छेड़खानी, हादसे में दोनों घायल

रामगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर शनिवार को स्कूटी सवार दो युवतियों के साथ एक बाइक सवार युवक द्वारा की गई छेड़खानी का मामला सामने आया है। युवक की हरकतों के कारण युवतियों की स्कूटी असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उस समय पीछे से कोई भारी वाहन नहीं आ रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
वीडियो शूट के लिए निकली थीं युवतियां
पीछा करते हुए की अश्लील हरकतें
रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार ओवरब्रिज तक युवक पीछा करता रहा और इस दौरान वह अश्लील हरकतें और टिप्पणियां करता रहा। युवतियों ने उसकी हरकतों का वीडियो भी बना लिया। ओवरब्रिज के पास युवक ने उन्हें और परेशान किया, जिससे स्कूटी असंतुलित हो गई और गिर गई। हादसे में दोनों युवतियां घायल हो गईं।
घटना के बाद पीड़ित राधा और अंजली महतो ने रामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें लाइन होटल के कैमरे भी शामिल हैं।