WTC Points Table में भारत को बड़ा झटका, छिना नंबर 1 का ताज, फाइनल की राह मुश्किल

मुंबई। न्यूजीलैंड के हाथों अपने ही घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ ही टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा झटका लगा है।

Nov 3, 2024 - 16:10
 0
WTC Points Table में भारत को बड़ा झटका, छिना नंबर 1 का ताज, फाइनल की राह मुश्किल

मुंबई। न्यूजीलैंड के हाथों अपने ही घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ ही टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के हाथों मिली इस शर्मनाक हार के साथ ही टीम इंडिया से नंबर वन का ताज भी छिन गया है और और अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया अब नंबर वन पर काबिज हो गई है। इतना ही नहीं टीम इंडिया पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने की रेस से भी बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है।

बता दें कि मुंबई टेस्ट से पहले टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के प्वाइंट्स टेवल में टॉप पर थी, लेकिन तीसरे मैच में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया नंवर वन से खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गई है। इस हार के बाद टी इंडिया के प्वाइंट्स टेबल में 58.33 फीसदी अंग हो गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम को इसका बड़ा फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया जहां भारत की हार से नंबर वन पर पहुंच गई है तो वहीं, न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर आ गई है।

भारतीय टीम 14 मैचों में 8 जीत, पांच हार और एक ड्रॉ के बाद 98 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। टीम इंडिया का अंक प्रतिशत 58.33 है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 12 मैचों में 8 जीत, तीन हार और एक ड्रॉ के बाद 90 अंक हैं, लेकिन उसका जीत प्रतिशत 62.50 है जो भारत से ज्यादा है, इसलिए वह नंवर वन पर आई गई है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम के 11 मैचों में 6 जीत और 3 हार के बाद 72 अंक और 54.55 जीत प्रतिशत है।

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना जरूरी

अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को हर हाल में जीतना होगा। टीम इंडिया को इस सीरीज के ज्यादा से ज्यादा मैचों में जीत अपने नाम करनी होगी। अगर टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को नहीं जीत पाई तो उसका तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने का सपना अधूरा रह जाएगा। हालांकि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को उसी के घरेलू मैदान पर हराना आसान नहीं होगा। ऐसे में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow