बेकाबू तेज रफ्तार कार ने तीन ई-रिक्शा को मारी टक्कर, सात की मौत, आठ घायल

नादिया (पश्चिम बंगाल): जिले के लक्ष्मीगाछा, छपरा इलाके में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। शुक्रवार को एक बेकाबू एसयूवी ने तीन ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

ईद की खरीदारी कर लौट रहे थे लोग

पुलिस के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब ई-रिक्शा सवार लोग ईद की खरीदारी कर घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार एसयूवी विपरीत दिशा से आई और एक के बाद एक तीन ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़े - पुणे: ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

घायलों का इलाज जारी, कार चालक फरार

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.