पुलवामा हमले की बरसी पर मां भारती के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि

नोखा 14 फरवरी 2025:  पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ युवा मोर्चा के तहसील अध्यक्ष कमल पंचारिया और उनकी टीम ने मां भारती के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ओमप्रकाश जी बिश्नोई, प्रेमसुख जी कठातला, प्रकाश जी कठातला, लालजी भादू, तेजवीर सिंह, राम जी सारस्वत, प्रिंस शर्मा, मनमोहन सिंह, बजरंग बिश्नोई, रणजीत, पूनम सिंह, भानुप्रताप, और किशन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया और दीप जलाकर उन्हें नमन किया गया। वक्ताओं ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों का यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

यह भी पढ़े - मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 1 की मौत, 67 घायल, कई गाड़ियों में आग

IMG-20250214-WA0030

इस मौके पर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि हम सबको अपने वीर सैनिकों के सम्मान और देशभक्ति की भावना को सदैव जीवंत रखना चाहिए। पुलवामा हमले में बलिदान हुए 40 जवानों की कुर्बानी को याद करते हुए सभी ने संकल्प लिया कि राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

भारत माता की जय! वीर शहीद अमर रहें!

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.