- Hindi News
- भारत
- ससुराल से लौट रहे दंपती को ट्रेलर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौके पर मौत, पति घायल
ससुराल से लौट रहे दंपती को ट्रेलर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौके पर मौत, पति घायल

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के जोबनेर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार दंपती को एक बेकाबू ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित लोगों ने जोबनेर-महला हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर जोबनेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर जाम खुलवाया और स्थिति को शांत किया।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, बोराज के सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के परिवार को संविदा पर नौकरी, एक करोड़ रुपये मुआवजा और हाईवे पर ब्रेकर लगाने जैसी मांगों को लेकर सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। पुलिस अब फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।