नागपुर हिंसा पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने सीएम फडणवीस पर साधा निशाना, पूछा 'सत्ता में झुनझुना बजाने बैठे हैं क्या?'

Nagpur Violence: नागपुर में सोमवार रात हुई हिंसा के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए उनके बयान की कड़ी आलोचना की, जिसमें फडणवीस ने कहा था कि हिंसा के लिए 'छावा' फिल्म जिम्मेदार है, जिसने औरंगजेब के खिलाफ लोगों में गुस्सा भड़का दिया।

सुप्रिया श्रीनेत का हमला

सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग भी है, वे नागपुर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के लिए 'छावा' फिल्म को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। तो क्या आप सत्ता में झुनझुना बजाने के लिए बैठे हैं? या फिर समय-समय पर खुद ही नफरती भाषण देकर माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं? कानून-व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, ये याद है या भूल गए?"

यह भी पढ़े - बेकाबू तेज रफ्तार कार ने तीन ई-रिक्शा को मारी टक्कर, सात की मौत, आठ घायल

कैसे भड़की थी नागपुर हिंसा?

नागपुर में हिंसा कैसे भड़की, इस पर सीएम फडणवीस ने विधानसभा में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंसा की शुरुआत एक अफवाह से हुई, जिसमें कहा गया कि एक प्रतीकात्मक कब्र पर रखी गई चादर, जिस पर धार्मिक चिन्ह था, उसे जला दिया गया। इसके बाद हालात तेजी से बिगड़ गए और देखते ही देखते हिंसा भड़क उठी।

गाड़ियों में आगजनी और पुलिसकर्मियों पर हमला

सीएम फडणवीस ने बताया कि हिंसा के दौरान 12 टू-व्हीलर, एक क्रेन, दो जेसीबी और कुछ फोर-व्हीलर वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर करीब 80 से 100 लोग इकट्ठा हो गए थे। इस दौरान कुछ लोगों पर तलवार से हमला किया गया और हालात तब और गंभीर हो गए, जब एक पुलिसकर्मी पर उपद्रवियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

33 पुलिसकर्मी घायल, 5 एफआईआर दर्ज

मुख्यमंत्री ने बताया कि हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि 5 अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 एफआईआर दर्ज की हैं। हालात को नियंत्रित करने के लिए 11 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है, ताकि लोगों को एकत्र होने से रोका जा सके। स्थिति को काबू में लाने के लिए स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (SRPF) की पांच टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं।

विपक्ष का हमला जारी

नागपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार सीएम फडणवीस और भाजपा सरकार पर हमला बोल रहा है। कांग्रेस का कहना है कि कानून-व्यवस्था संभालने में सरकार पूरी तरह विफल रही है और अब हिंसा का ठीकरा फिल्मों और अफवाहों पर फोड़कर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.