- Hindi News
- भारत
- Rajasthan News: मुख्यमंत्री ने अजमेर और बीकानेर संभाग के विधायकों के साथ की बैठक
Rajasthan News: मुख्यमंत्री ने अजमेर और बीकानेर संभाग के विधायकों के साथ की बैठक
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को अजमेर और बीकानेर संभाग के विधायकों के साथ बैठक कर बजट वर्ष 2024-25 की घोषणाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बजट के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों और विधायकों को निर्देश दिया कि बजट घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर जनता को राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय सिद्धांत के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं, किसानों और श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर जोर देते हुए विधायकों से अपील की कि वे जनता से संवाद कर इन योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाएं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने के लिए विधायकों को जिला कलक्टर के साथ नियमित रूप से बैठकें करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2027 तक राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति और जल जीवन मिशन के तहत तेज़ी से काम करना प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर हर ग्राम पंचायत में अटल ज्ञान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों में ई-लाइब्रेरी और ई-मित्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 'विकसित राजस्थान 2047' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर काम कर रही है।
बैठक में अजमेर और बीकानेर संभाग की बजट घोषणाओं, प्रगतिरत कार्यों, जमीन आवंटन, और वित्तीय स्वीकृतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, जनस्वास्थ्य मंत्री कन्हैया लाल, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार और कई विधायक उपस्थित रहे।