- Hindi News
- भारत
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर, करेंगे मां गंगा की पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर, करेंगे मां गंगा की पूजा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर जा रहे हैं। वह मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उत्तराखंड सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत हजारों श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इस पहल का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना, स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और होम स्टे व पर्यटन व्यवसाय को विकसित करना है।
CM धामी ने किया स्वागत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
"नरेंद्र मोदी जी का धर्म, अध्यात्म और बलिदान की पावन धरा देवभूमि उत्तराखंड में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। मुखवा-हर्षिल (उत्तरकाशी) की आध्यात्मिक और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण भूमि पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए हम सभी प्रदेशवासी उत्सुक हैं। आपकी यह शीतकालीन यात्रा हमारे प्रदेश के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन विकास को नए आयाम देगी।"
उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों पर खुशी जताते हुए एक्स पर लिखा,
"कैबिनेट ने दो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए देवभूमि उत्तराखंड में दो नए रोप-वे को मंजूरी दी है—सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक। इनके निर्माण से न सिर्फ श्रद्धालुओं का समय बचेगा, बल्कि यात्रा भी अधिक सुगम होगी।"
उन्होंने आगे कहा, "उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में सुबह 9:30 बजे मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना का सौभाग्य प्राप्त होगा और इसके बाद हर्षिल में अपने परिवारजनों से संवाद करूंगा।"
प्रधानमंत्री मोदी की उत्सुकता
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "मुखवा में पतित पावनी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं। यह पावन स्थल अपने आध्यात्मिक महात्म्य और अद्भुत सौंदर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यह 'विरासत भी और विकास भी' के हमारे संकल्प का एक अनुपम उदाहरण है।"
उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम की भी सराहना की।
"इस पहल से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, साथ ही होम स्टे और कई अन्य स्थानीय व्यवसायों को भी नए अवसर मिल रहे हैं।"
प्रधानमंत्री के इस दौरे से उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।