- Hindi News
- भारत
- बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा बयान: 'विदेश से कोई चिंगारी भड़काने की कोशिश नहीं'
बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा बयान: 'विदेश से कोई चिंगारी भड़काने की कोशिश नहीं'
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 2014 के बाद यह पहली बार है जब संसद के सत्र से पहले विदेश से कोई ‘चिंगारी’ भड़काने की कोशिश नहीं की गई। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर सत्र से पहले शरारत करने वाले लोग तैयार रहते थे, जिन्हें यहां समर्थन देने वालों की कमी नहीं थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
‘विकसित भारत’ के लक्ष्य में बजट सत्र बनेगा मील का पत्थर
मोदी ने कहा कि ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने में यह बजट सत्र देशवासियों में नया विश्वास और नई ऊर्जा पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सर्वांगीण विकास के लिए मिशन मोड में काम कर रही है और नवाचार (Innovation), समावेश (Inclusiveness) और निवेश (Investment) ने सरकार के आर्थिक एजेंडे को आकार दिया है।
उन्होंने कहा, "यह मेरे तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। 2047 में जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे, तब तक ‘विकसित भारत’ का जो संकल्प हमने लिया है, यह बजट सत्र उसमें नया विश्वास और ऊर्जा देगा।"
मोदी ने आशा व्यक्त की कि सरकार देश की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी और इस सत्र में कई ऐतिहासिक विधेयकों पर चर्चा होगी, जिससे राष्ट्र की ताकत बढ़ाने वाले कानून बनेंगे।
मां लक्ष्मी का स्मरण और आम बजट की तैयारी
मीडिया से बातचीत की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने मां लक्ष्मी को प्रणाम किया और कहा कि बजट सत्र जैसे अवसरों पर हम सदियों से मां लक्ष्मी का स्मरण करते आए हैं।
उन्होंने कहा, "मां लक्ष्मी हमें सिद्धि और विवेक देती हैं, समृद्धि और कल्याण भी देती हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्गीय समुदाय पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे।"
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी।
बजट सत्र का शेड्यूल
- बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक दो चरणों में आयोजित होगा।
- पहला चरण: 31 जनवरी से 13 फरवरी तक
- दूसरा चरण: 10 मार्च से 4 अप्रैल तक
इस दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करेगी और आर्थिक नीतियों पर विस्तृत चर्चा होगी।