- Hindi News
- भारत
- PM Modi Visit Maha Kumbh: 5 फरवरी को संगम में लगाएँगे डुबकी, महाकुंभ का करेंगे दौरा
PM Modi Visit Maha Kumbh: 5 फरवरी को संगम में लगाएँगे डुबकी, महाकुंभ का करेंगे दौरा
PM Modi Visit Maha Kumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज का दौरा करेंगे, जहां वे महाकुंभ मेला का निरीक्षण करने के साथ-साथ संगम में पवित्र स्नान करेंगे। पीएमओ ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए X (ट्विटर) पर लिखा,
बसंत पंचमी पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान
महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान के अवसर पर बसंत पंचमी के दिन लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान नागा साधु-संतों और आम श्रद्धालुओं के स्नान पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ की घटना को ध्यान में रखते हुए बसंत पंचमी के स्नान पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। प्रमुख स्थलों पर भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। बता दें कि मौनी अमावस्या के दौरान भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
अब तक 34.97 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान अब तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा,
"भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना के स्पंदन, राष्ट्रीय एकात्मता के जीवंत महोत्सव ‘महाकुंभ-2025, प्रयागराज’ में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र संगम में आज 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया। अब तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बन चुके हैं।"