PM Modi: पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, कहा- "आज दुनिया भारत को सुनती है"

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन 'प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी और तीन सप्ताह तक प्रवासी भारतीयों को देश के प्रमुख पर्यटक और धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी।

प्रधानमंत्री ने ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन के दौरान वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़े - Road Accident : डंपर की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत

पीएम मोदी का संबोधन

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत आज ‘विश्व बंधु’ के रूप में जाना जाता है, और इसे और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। आज पूरी दुनिया भारत को सुनती है। भारत केवल अपने विचार ही नहीं रखता, बल्कि 'ग्लोबल साउथ' की आवाज भी बनता है।"

प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय समुदाय से भारत के वैश्विक प्रभाव को और सशक्त बनाने में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन भारत की समृद्ध संस्कृति और विविधता से प्रवासी भारतीयों को परिचित कराएगी।

प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस का उद्देश्य

यह विशेष ट्रेन प्रवासी भारतीयों को भारतीय संस्कृति, परंपरा, और धर्म के महत्वपूर्ण केंद्रों से जोड़ेगी। ट्रेन की यात्रा के दौरान प्रवासी भारतीयों को देश की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव करने का मौका मिलेगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.