Viral Girl Monalisa: स्टेज पर मोनालिसा ने कहा ‘आई लव यू’, दर्शकों ने बजाईं तालियां, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। सोशल मीडिया सेंसेशन मोनालिसा का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। नेपाल टूर के दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने स्टेज पर माइक संभालते ही ‘आई लव यू नेपाल, नमस्कार, हर हर महादेव’ कह दिया। उनके इन शब्दों को सुनकर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं।

वीडियो हुआ वायरल

करीब 41 सेकंड की इस क्लिप में मोनालिसा अपनी बात शुरू करती हैं, लेकिन कुछ समय बाद अपनी लाइनें भूल जाती हैं। इसके बावजूद वे मंच पर मौजूद गणमान्य लोगों को प्रणाम करती हैं और धन्यवाद भी देती हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े - महाराष्ट्र में जीबीएस से अब तक 12 मौतें, 197 मामलों की पुष्टि

यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को @SinghKinngSP नाम के एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, "सही जा रही हो मोनालिसा, आगे क्या था?" वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज और 1400 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने उनकी साहस और आत्मविश्वास की तारीफ की, जबकि कुछ ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी किए।

महाकुंभ से मिली थी पहचान

मोनालिसा की लोकप्रियता प्रयागराज महाकुंभ के दौरान बढ़ी थी, जब इंफ्लूएंसर्स ने उन्हें स्पॉट किया और रातों-रात वे सोशल मीडिया पर छा गईं। इसके बाद उन्होंने सनोज मिश्रा की फिल्म साइन कर ली और लगातार इवेंट्स में नजर आने लगीं। उनकी Instagram रील्स भी जमकर वायरल होती हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.