एनआईए ने जामिया नगर में साइबर ठगी के आरोपी के घर पर छापेमारी, अहम दस्तावेज जब्त

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मानव तस्करी और साइबर ठगी के एक मामले की जांच के तहत दिल्ली के जामिया नगर में छापेमारी की। यह कार्रवाई हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के घर पर की गई। एनआईए ने रविवार को बताया कि शनिवार को हुई इस छापेमारी में मोबाइल फोन, टैबलेट, विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड, पासबुक, चेक बुक और अन्य वित्तीय दस्तावेज जब्त किए गए।

एनआईए के अनुसार, यह मामला कामरान हैदर और अन्य आरोपियों की आपराधिक साजिश से जुड़ा है। गिरोह भारतीय युवाओं को मानव तस्करी के जरिए लाओ पीडीआर (लाओस पीपल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक) के ‘गोल्डन ट्राइंगल’ क्षेत्र में भेजता था। इस क्षेत्र में थाईलैंड, लाओस और म्यांमार के हिस्से शामिल हैं, जो अफीम की खेती और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कुख्यात हैं।

यह भी पढ़े - दिल्ली चुनाव: आकाश आनंद ने केजरीवाल पर साधा निशाना, वादों की तुलना द्रौपदी की साड़ी से की

जांच में खुलासा हुआ है कि पीड़ितों को लाओ पीडीआर ले जाकर साइबर ठगी में शामिल किया जाता था। इन गतिविधियों का मुख्य निशाना यूरोपीय और अमेरिकी नागरिक थे। कामरान हैदर पर आरोप है कि उसने इस साजिश में सक्रिय भूमिका निभाई और चीनी ठगों के चंगुल से बचने की कोशिश करने वाले पीड़ितों से क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के जरिए पैसे वसूलने में मदद की।

एनआईए का कहना है कि जांच जारी है और इस साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.