मप्र की बेटी पूनम गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन में लिए सात फेरे, राष्ट्रपति ने दिया आशीर्वाद

शिवपुरी/भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी की बेटी और सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुई। उन्होंने अवनीश कुमार के साथ सात फेरे लेकर अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत की। यह विशेष विवाह समारोह बुधवार रात राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में हुआ, जहां स्वयं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया। गुरुवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया।

राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात हैं पूनम गुप्ता

सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता इस समय राष्ट्रपति की पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) के रूप में तैनात हैं। उनकी शादी राष्ट्रपति की विशेष अनुमति से राष्ट्रपति भवन परिसर में आयोजित की गई, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। उनके पति अवनीश कुमार भी सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।

यह भी पढ़े - पुणे: ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

यूपीएससी में चयन के बाद सेना की राह चुनी

पूनम गुप्ता के पिता रघुवीर गुप्ता, श्योपुर के नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहे हैं, जबकि उनकी माता किरण गुप्ता श्योपुर में शिक्षिका हैं। पूनम के भाई दिव्यांशु गुप्ता दिल्ली से एमबीबीएस के बाद पीजी कर रहे हैं।

पूनम ने बीएससी तक की पढ़ाई शिवपुरी से पूरी की थी। उनका चयन यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से हुआ, जहां उन्होंने भारतीय सेना की राह चुनी। बाद में उन्होंने दिल्ली में सीआरपीएफ की ट्रेनिंग ली और 2021 में सीआरपीएफ में शामिल हुईं।

गणतंत्र दिवस पर किया सीआरपीएफ महिला टुकड़ी का नेतृत्व

पूनम गुप्ता की शैक्षणिक और पेशेवर उपलब्धियां बेहद प्रेरणादायक रही हैं। उन्होंने गणित में स्नातक, अंग्रेजी साहित्य में परास्नातक (एमए) और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से बीएड किया है।

उन्होंने यूपीएससी सीआरपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक प्राप्त कर सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट का पद हासिल किया। उनकी काबिलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था।

देशसेवा की मिसाल बनी पूनम गुप्ता

पूनम गुप्ता ने मेहनत, लगन और समर्पण से न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता युवाओं, खासकर महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो प्रशासनिक और सुरक्षा सेवाओं में करियर बनाना चाहती हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.