- Hindi News
- भारत
- Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम योगी, महाकुंभ 2025 में आने का दिया निमंत्रण
Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम योगी, महाकुंभ 2025 में आने का दिया निमंत्रण
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को 'नए भारत' का दर्शन करा रहा है।
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु… pic.twitter.com/NO54dF4GF1 — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2025
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,
"प्रधानमंत्री मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुंभ-2025, प्रयागराज, अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को 'नए भारत' का दर्शन करा रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।"
महाकुंभ के लिए राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी दिया निमंत्रण
इससे पहले, 30 दिसंबर 2024 को सीएम योगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात कर उन्हें भी महाकुंभ 2025 में आने का निमंत्रण दिया था।
महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य रूप में आयोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार विशेष तैयारियों में जुटी है। आयोजन के माध्यम से प्रयागराज को वैश्विक स्तर पर "नए भारत" की संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक रूप में प्रस्तुत करने की योजना है।