IPS Transfer: बिहार में 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, राजीव मिश्रा को मिली नई जिम्मेदारी

पटना। बिहार सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए शनिवार को 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा, जिन्हें हाल ही में डीआईजी रैंक में पदोन्नत किया गया था, अब आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के डीआईजी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

राजीव मिश्रा की जगह सीआईडी के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार को पटना का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, एसटीएफ के एडीजी (ऑपरेशन) अमृत राज को एडीजी (सुरक्षा) बनाया गया है।

यह भी पढ़े - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री ने स्थगित की प्रगति यात्रा

अन्य महत्वपूर्ण तबादले

  • आईजी (पूर्णिया रेंज) राकेश राठी को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में साइबर अपराध का आईजी नियुक्त किया गया।
  • आईजी (मिथिला रेंज) राकेश कुमार को बिहार मानवाधिकार आयोग में स्थानांतरित किया गया।
  • आईजी (अपराध जांच इकाई) पी. कन्नन को आईजी (रेलवे) बनाया गया।
  • कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा को वैशाली का एसपी नियुक्त किया गया।
  • अररिया के एसपी अमित रंजन को सीतामढ़ी भेजा गया।

यह फेरबदल राज्य में प्रशासनिक सुधार और प्रभावी पुलिस व्यवस्था के उद्देश्य से किया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.