- Hindi News
- भारत
- भारत बना खो-खो वर्ल्ड चैंपियन: महिला और पुरुष टीम ने जीते खिताब, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई
भारत बना खो-खो वर्ल्ड चैंपियन: महिला और पुरुष टीम ने जीते खिताब, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई
नई दिल्ली: खो-खो विश्व कप 2025 में भारत ने इतिहास रच दिया है। भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीतकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब हासिल किया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पुरुष टीम ने नेपाल को 54-36 से हराया। इससे पहले, महिला टीम ने भी नेपाल को 78-40 के बड़े अंतर से मात देकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें भारतीय टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा और अजेय रहीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
भारतीय टीम की इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज भारतीय खो-खो के लिए गर्व का दिन है। पुरुष और महिला टीम ने अपने कौशल, धैर्य और समर्पण से देश का नाम रौशन किया। यह जीत खो-खो जैसे पारंपरिक खेल को नई पहचान देने में मील का पत्थर साबित होगी।"
Congratulations to the Indian women’s team on winning the first-ever Kho Kho World Cup! This historic victory is a result of their unparalleled skill, determination and teamwork.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2025
This triumph has brought more spotlight to one of India’s oldest traditional sports, inspiring… pic.twitter.com/5lMftjZB5Z
सीएम योगी ने जताई खुशी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम की जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, "भारतीय महिला और पुरुष खो-खो टीम को विश्व कप जीतने पर हार्दिक बधाई। यह जीत आपके अद्वितीय खेल कौशल और टीम भावना का प्रतीक है। सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"
भारतीय महिला टीम एवं भारतीय पुरुष टीम को खो-खो विश्व कप-2025 जीतने पर हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 19, 2025
यह ऐतिहासिक जीत आप सभी की दृढ़ इच्छा शक्ति, अद्वितीय खेल कौशल एवं टीम भावना का प्रमाण है।
सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!
पुरुष टीम का शानदार प्रदर्शन
पुरुष फाइनल में नेपाल ने टॉस जीतकर डिफेंस चुना। भारत ने पहली पारी में 26-0 की बढ़त बनाई और नेपाल को ऑलआउट कर दिया। दूसरी पारी में नेपाल ने 18 अंक जुटाए, लेकिन भारत ने तीसरी पारी में 28 अंक बटोरकर बढ़त 54-18 कर ली। चौथे टर्न में नेपाल ने 18 अंक जोड़े, लेकिन भारत ने 54-36 के अंतर से फाइनल जीत लिया।
महिला टीम का दबदबा
महिला फाइनल में भारत ने पहली पारी में 34 अंक जुटाए और नेपाल को सिर्फ 24 अंकों पर रोक दिया। दूसरी पारी में भारत ने अपनी बढ़त को और मजबूत करते हुए 73-24 का स्कोर कर लिया। चौथी पारी में नेपाल सिर्फ 16 अंक ही जुटा सका, जबकि भारत ने 5 अंक और जोड़कर 78-40 से मैच जीत लिया।
भारतीय टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में रहा अजेय
महिला वर्ग में 19 टीमों ने हिस्सा लिया, जबकि पुरुष वर्ग में 20 टीमों ने। भारतीय महिला टीम ने ग्रुप स्टेज में साउथ कोरिया, ईरान और मलेशिया जैसी टीमों को बड़े अंतर से हराया। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देने के बाद फाइनल में नेपाल को हराया।
पुरुष टीम ने ग्रुप स्टेज में नेपाल, ब्राजील, पेरू और भूटान को हराया। क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका और सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद फाइनल में एक बार फिर नेपाल को शिकस्त दी।
नेपाल का प्रयास
नेपाल की पुरुष और महिला टीम दोनों ने फाइनल में जगह बनाई लेकिन भारत के खिलाफ टिक नहीं पाईं। पुरुष वर्ग में नेपाल को भारत ने ग्रुप स्टेज और फाइनल दोनों में हराया। महिला वर्ग में भी यही कहानी दोहराई गई।
भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने खो-खो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है और युवाओं के बीच इस खेल को लेकर नई उम्मीदें जगाई हैं।