- Hindi News
- भारत
- Himachal News: बिना दुल्हन लौटी बारात, गांव में नहीं थी कोई शादी
Himachal News: बिना दुल्हन लौटी बारात, गांव में नहीं थी कोई शादी
ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां नारी गांव से आई बारात बिना दुल्हन के ही सिंगा गांव से लौट गई। वजह थी—वहां किसी लड़की की शादी हो ही नहीं रही थी।
जब पहुंची बारात, तो गांव वाले रह गए हैरान
गांव के सरपंच, गुरदेव सिंह ज्ञानी ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि गांव में ऐसी कोई लड़की या परिवार नहीं रहता। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
50,000 रुपये लेकर ठगों ने कराई थी फर्जी शादी की बात
इस शादी की साजिश कथित तौर पर मनु और राजीव नाम के दो व्यक्तियों ने रची थी, जो दूल्हे के पड़ोसी हैं। उन्होंने शादी तय कराने के लिए दूल्हे से 50,000 रुपये लिए थे।
हैरानी की बात यह भी रही कि दूल्हे और दुल्हन की कभी मुलाकात नहीं हुई थी—दोनों सिर्फ एक हफ्ते से फोन पर बात कर रहे थे।
पुलिस जांच में जुटी, पंचायत भी हुई शामिल
स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जब शादी तय कराने वालों से पूछताछ हुई, तो उन्होंने कहा कि दुल्हन ने जहरीला पदार्थ खा लिया है और उसे पंजाब के नवांशहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वर पक्ष ने महिला दलाल मनु को पकड़कर वापस सिंगा गांव लाया। मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंचे और बारातियों को पंचायत घर ले जाया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, शिकायत दर्ज करने की सलाह
हरोली के पुलिस उपाधीक्षक मोहन रावत ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने दूल्हे के परिवार को या तो समझौता करने या फिर ऊना सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है। आखिरी सूचना मिलने तक इस विवाद का समाधान नहीं हो