Gujarat Road Accident: भरूच में ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत, चार घायल

भरूच। गुजरात के भरूच जिले में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर अंकलेश्वर के पास एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पनोली पुलिस थाने की निरीक्षक शिल्पा देसाई ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के सात लोग अजमेर में उर्स में शामिल होकर लौट रहे थे और सूरत की ओर जा रहे थे। तभी पनोली के पास एक पुल पर उनकी कार को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार आगे धीमी गति से चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई।

यह भी पढ़े - पंजाब में संविदा कर्मचारियों की हड़ताल, बस सेवाएं ठप, तीन दिन का चक्का जाम

इस हादसे में कार सवार तीन लोगों, ताहिर शेख (32), अयान (23) और मुदस्सर (26), की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें तुरंत भरूच के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.