- Hindi News
- भारत
- मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में शंखनाद से हुई नववर्ष की शुरुआत...
मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में शंखनाद से हुई नववर्ष की शुरुआत
फारबिसगंज/अररिया: कड़कड़ाती ठंड के बावजूद बुधवार को श्रद्धालुओं ने नववर्ष का आगाज मंदिरों में पूजा-अर्चना कर किया। अररिया जिले के विभिन्न मंदिरों में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि दर्शनों के लिए श्रद्धालु घंटों कतारों में खड़े रहे। अररिया और फारबिसगंज के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं, कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन भी हुआ। लोगों ने धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की।
खड्गेश्वरी काली मंदिर में भक्तों का सैलाब
सुबह से ही मां खड्गेश्वरी काली मंदिर के दर्शन के लिए भक्त लंबी कतारों में खड़े नजर आए। पूरे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। मुख्य पुजारी नानू बाबा ने नववर्ष के अवसर पर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा, "हमने मां काली से सभी के लिए प्रार्थना की है कि नया साल सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। मां काली सभी की मनोकामनाएं पूरी करें।"
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मंदिरों में भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुगम दर्शन के लिए प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गईं।
नववर्ष पर श्रद्धालुओं की इस भक्ति और उत्साह ने पूरे क्षेत्र को एक विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।