- Hindi News
- भारत
- दर्दनाक सड़क हादसा: कार-ट्रेलर की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
दर्दनाक सड़क हादसा: कार-ट्रेलर की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान के जयपुर ग्रामीण जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। रायसर थाना क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर कार और ट्रेलर की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर सड़क से नीचे पलट गया, जबकि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कि शवों को बाहर निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को आशंका है कि यह दुर्घटना ओवरटेक करने के प्रयास में हुई।
जांच में सामने आया है कि प्रियांशी बैंक ऑफ बड़ौदा की गोमतीनगर शाखा में मैनेजर थीं, जबकि सत्य प्रकाश एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। उनकी पोती का नामकरण अभी नहीं हुआ था, पर घर वाले उसे 'श्री' कहकर बुलाते थे। सभी लोग 12 अप्रैल की शाम मैनपुरी से रवाना हुए थे और खाटू श्यामजी से लगभग 70 किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया। कार अभिषेक सिंह चला रहे थे, जिनकी शादी प्रियांशी से 29 नवंबर 2022 को हुई थी।
अभिषेक के बड़े भाई हिमांशु निजी नौकरी में कार्यरत हैं, उनकी पत्नी ज्योति और बेटा जियांशु हैं। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है।