- Hindi News
- भारत
- "एक देश, एक चुनाव" पर संसदीय समिति की पहली बैठक शुरू
"एक देश, एक चुनाव" पर संसदीय समिति की पहली बैठक शुरू
नई दिल्ली। देश में एक साथ चुनाव कराने से जुड़े दो विधेयकों पर विचार करने के लिए गठित संसदीय समिति की पहली बैठक बुधवार को आयोजित हुई। सूत्रों के अनुसार, विधि एवं न्याय मंत्रालय के अधिकारी समिति के सदस्यों को प्रस्तावित कानूनों के प्रावधानों की जानकारी दे रहे हैं।
विधेयकों का संदर्भ
संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश विधि (संशोधन) विधेयक हाल ही में शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किए गए थे और इन्हें विस्तृत अध्ययन के लिए समिति के पास भेजा गया था। सरकार ने समिति की सदस्य संख्या 31 से बढ़ाकर 39 कर दी, ताकि अधिक राजनीतिक दल इन विधेयकों पर विचार विमर्श में शामिल हो सकें।
समिति में लोकसभा के 27 और राज्यसभा के 12 सदस्य शामिल हैं। इसके प्रमुख सदस्यों में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रूपाला, मनीष तिवारी, अनिल बलूनी, बांसुरी स्वराज और संबित पात्रा का नाम शामिल है।