पिता बना कंस: जुड़वां बेटियों को पटक-पटककर उतारा मौत के घाट

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही पांच महीने की जुड़वां बेटियों को बेरहमी से पटक-पटककर मार डाला। पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकालते हुए उसे अदालत में पेश किया। इस दौरान आरोपी अशोक ने अपना अपराध कबूलते हुए कहा, 'मैं दुनिया का सबसे बड़ा कंस हूं, मुझे फांसी मिलनी चाहिए। मैंने बहुत बड़ा गुनाह किया है और अब किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचा।'

आरोपी का जुलूस और अदालत में पेशी

सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस ने आरोपी अशोक का जिला अस्पताल से खेतड़ी मोड़ तक जुलूस निकाला। इस दौरान उसने खुद को दोषी मानते हुए कहा कि उसका समय खराब चल रहा था, जिसकी वजह से उसने यह अमानवीय कृत्य कर डाला।

यह भी पढ़े - Jamshedpur Encounter: मुख्तार गैंग का शूटर अनुज कनौजिया ढेर, मुठभेड़ में डीएसपी डीके शाही घायल

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

यह दिल दहला देने वाली घटना 27 मार्च को हुई। आरोपी अशोक, जो बेटियों के जन्म से ही असंतुष्ट था, बेटे की चाहत में मानसिक तनाव से गुजर रहा था। गुरुवार को उसकी पत्नी अनीता, दोनों बच्चियों को टीका लगवाकर घर लौटी तो सास बनारसी देवी ने उसे ताने मारने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा, 'बेटियां दी हैं, मेरे बेटे का वंश आगे कैसे बढ़ेगा?' इस पर अनीता ने भी पलटकर जवाब दिया। इससे गुस्साए अशोक ने पहले अपनी पत्नी की पिटाई की और फिर मां के उकसावे पर अपनी मासूम बेटियों को बेड से उठाकर बेरहमी से फर्श पर पटक दिया। दोनों बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद क्या हुआ?

अपने इस घिनौने अपराध को छिपाने के लिए अशोक ने दोनों बच्चियों को कलेक्ट्रेट के पास एक जोहड़ में दफना दिया। घटना की जानकारी मृत बच्चियों के मामा सुनील यादव ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और जहां बच्चियों को दफनाया गया था, उस स्थान को सील कर दिया।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया और दोनों मासूमों के शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। अदालत में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

इस दौरान पुलिस बल के साथ थानाधिकारी सुनीता बायल भी मौजूद रहीं। पुलिस के इस कड़े कदम से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.