- Hindi News
- भारत
- Fatehabad News: महिला ने जुड़वां बच्चों संग खाया ज़हर, हालत गंभीर, पति से विवाद के बाद उठाया कदम
Fatehabad News: महिला ने जुड़वां बच्चों संग खाया ज़हर, हालत गंभीर, पति से विवाद के बाद उठाया कदम

Fatehabad News: फतेहाबाद में शनिवार को एक महिला द्वारा अपने जुड़वां बेटों के साथ ज़हरीला पदार्थ निगल लेने की सनसनीखेज़ घटना सामने आई। यह मामला शहर के मॉडल टाउन स्थित पपीहा पार्क के पास का है। प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है।
जानकारी के अनुसार, गांव बिसला निवासी 30 वर्षीय पूजा की शादी करीब दस साल पहले ईश्वर नामक व्यक्ति से हुई थी, जो गांव में जूस की रेहड़ी लगाता है। इस दंपती के आठ साल के दो जुड़वां बेटे – पीयूष और पंकज हैं।
बताया जा रहा है कि पूजा का पति ईश्वर से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। नाराज होकर वह अपने बच्चों को स्कूल से लेने गई और फिर तीनों को साथ लेकर फतेहाबाद पहुंची। मॉडल टाउन स्थित पपीहा पार्क के पास उसने पहले खुद ज़हरीला पदार्थ खाया और फिर बच्चों को भी खिला दिया।
तबीयत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सूचित किया।
तीनों को तत्काल नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी के मुताबिक, महिला का इलाज चल रहा है और उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।