Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3

नई दिल्ली। सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह 5:37 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई।

भूकंप का केंद्र राष्ट्रीय राजधानी में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, गाजियाबाद, नोएडा और आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप के प्रभाव से घरों में छत के पंखे तेजी से हिलने लगे और बर्तन खड़कने लगे, जिससे घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़े - WPL 2025: प्लेऑफ की दौड़ में आरसीबी की राह मुश्किल, लेकिन उम्मीदें बरकरार

एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.59° उत्तरी अक्षांश और 77.16° पूर्वी देशांतर पर स्थित था। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करने की अपील की है। फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.