- Hindi News
- भारत
- Delhi Elections: सीलमपुर सीट से शाहरुख को AIMIM का टिकट मिलने की अटकलें
Delhi Elections: सीलमपुर सीट से शाहरुख को AIMIM का टिकट मिलने की अटकलें
नई दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने का संकेत दिया है। सूत्रों के मुताबिक, सीलमपुर विधानसभा सीट से पार्टी दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे सकती है। इससे पहले, AIMIM ने दिल्ली दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को भी टिकट दिया था।
विपक्ष का AIMIM पर हमला
AIMIM का पक्ष
पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमई ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हाल ही में जेल में बंद शाहरुख पठान की मां से मुलाकात हुई। दिल्ली मजलिस (AIMIM) के एक डेलिगेशन ने उनके परिवार से बातचीत कर उनके हालात और कानूनी सहायता पर चर्चा की।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारी इंसाफ की मुहिम का यह कदम उन परिवारों को उम्मीद देगा, जिनके बच्चे बिना ट्रायल के सालों से जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि लंबित मामलों में जमानत कैदियों का अधिकार है।"
पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई। दिल्ली मजलिस (AIMIM) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है।
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) December 23, 2024
दिल्ली में इंसाफ की मुहीम में हमारा यह छोटा सा कदम कई परिवारों को हौसला देगा, जिनके… pic.twitter.com/MWR2TUKjvb
शाहरुख पठान की मां के आरोप
शाहरुख की मां ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे पर दर्ज मामले के पीछे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हाथ है। उन्होंने कहा, "हम इस अन्याय को कभी नहीं भूल सकते।"
राजनीतिक समीकरण
AIMIM के इस कदम ने दिल्ली चुनावों में एक नई बहस छेड़ दी है। जहां विपक्ष इसे शांति भंग करने की कोशिश बता रहा है, वहीं AIMIM इसे न्याय और इंसाफ की लड़ाई करार दे रही है। आगामी चुनावों में यह मुद्दा बड़ा राजनीतिक मोड़ ले सकता है।