सतना: मंदिर में रील बनाने पर विवाद, हिंदू संगठन नाराज

आजकल रील बनाने का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। कई बार ये जुनून जगह और मर्यादा की परवाह किए बिना दिखता है। इसी चक्कर में कई लोग ऐसे कदम उठा लेते हैं, जो विवाद का कारण बन जाते हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का है, जहां प्राचीन व पवित्र वेंकटेश लोक मंदिर में दो युवतियों द्वारा रील बनाने से बवाल खड़ा हो गया है।

मंदिर परिसर में युवतियों ने फूहड़ गानों पर डांस करते हुए रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस घटना से मंदिर में आए श्रद्धालुओं और हिंदू संगठनों में नाराजगी फैल गई। संगठनों का कहना है कि मंदिर जैसे धार्मिक स्थल पर ऐसी गतिविधियां धार्मिक आस्था का अपमान करती हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई करने और मंदिरों की मर्यादा बनाए रखने की मांग की है।

यह भी पढ़े - जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में वाहन नदी में गिरा, चार की मौत, दो लापता

गौरतलब है कि इससे पहले भी धार्मिक स्थलों पर रील बनाने को लेकर विवाद हुए हैं। उत्तराखंड सरकार ने मई 2024 में केदारनाथ मंदिर परिसर के आसपास रील और वीडियोग्राफी पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। मंदिर से 50 मीटर के दायरे में रील बनाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए 84 लोगों के चालान काटे गए थे, जिससे सरकारी खजाने में 30 हजार रुपये जमा हुए थे।

हिंदू संगठनों ने सतना के वेंकटेश लोक मंदिर में भी ऐसी सख्त पाबंदियां लगाने की मांग की है ताकि धार्मिक स्थलों की पवित्रता और मर्यादा बनी रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.