- Hindi News
- भारत
- सतना: मंदिर में रील बनाने पर विवाद, हिंदू संगठन नाराज
सतना: मंदिर में रील बनाने पर विवाद, हिंदू संगठन नाराज
आजकल रील बनाने का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। कई बार ये जुनून जगह और मर्यादा की परवाह किए बिना दिखता है। इसी चक्कर में कई लोग ऐसे कदम उठा लेते हैं, जो विवाद का कारण बन जाते हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का है, जहां प्राचीन व पवित्र वेंकटेश लोक मंदिर में दो युवतियों द्वारा रील बनाने से बवाल खड़ा हो गया है।
सतना के सबसे प्राचीन पवित्र व्यंकटेश लोक मंदिर के अंदर फूहड़ भरे गानों के साथ युवतियां बना रही रील*
— Avinash Tiwari (@AVINASHKHABAR) January 3, 2025
मंदिर परिसर को पिकनिक स्पॉट बना दिये जाने भक्तों में नाराजगी। दिन भर असामाजिक लोगों का लगा रहता है जमावड़ा, लोगों ने कहा आस्था से हो रहा खिलवाड़। @P0LITICAL_ADDA @News18MP pic.twitter.com/OHsQaBnAC8
गौरतलब है कि इससे पहले भी धार्मिक स्थलों पर रील बनाने को लेकर विवाद हुए हैं। उत्तराखंड सरकार ने मई 2024 में केदारनाथ मंदिर परिसर के आसपास रील और वीडियोग्राफी पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। मंदिर से 50 मीटर के दायरे में रील बनाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए 84 लोगों के चालान काटे गए थे, जिससे सरकारी खजाने में 30 हजार रुपये जमा हुए थे।
हिंदू संगठनों ने सतना के वेंकटेश लोक मंदिर में भी ऐसी सख्त पाबंदियां लगाने की मांग की है ताकि धार्मिक स्थलों की पवित्रता और मर्यादा बनी रहे।