- Hindi News
- भारत
- छत्तीसगढ़ मुठभेड़: पांच नक्सलियों के शव बरामद, अभियान जारी
छत्तीसगढ़ मुठभेड़: पांच नक्सलियों के शव बरामद, अभियान जारी
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक और नक्सली का शव बरामद किया। इस मुठभेड़ में अब तक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
सुरक्षा बलों की कार्रवाई
यह अभियान चार जिलों—नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, और दंतेवाड़ा—के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवानों ने संयुक्त रूप से चलाया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मारे गए नक्सलियों में माओवादी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) के पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के वरिष्ठ कैडर शामिल हो सकते हैं।
घटनास्थल से एके-47 राइफल, सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) और अन्य स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं।
जवान शहीद
मुठभेड़ में डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गए। सुरक्षाबल अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
पिछले अभियानों की सफलता
इससे पहले, तीन जनवरी को गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था। पिछले साल राज्य में विभिन्न मुठभेड़ों के दौरान 219 नक्सलियों को ढेर किया गया था।
सुरक्षाबलों का कहना है कि अभियान अभी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र को पूरी तरह से नक्सल मुक्त किया जा सके।