- Hindi News
- भारत
- Bihar News: बिहार पहुंचे राहुल गांधी, जातिगत जनगणना को बताया फर्जी, नीतीश सरकार पर तीखा हमला
Bihar News: बिहार पहुंचे राहुल गांधी, जातिगत जनगणना को बताया फर्जी, नीतीश सरकार पर तीखा हमला
पटना: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बिहार में नीतीश सरकार द्वारा कराई गई जातिगत जनगणना को फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा कि देश की वास्तविक स्थिति समझने के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है, लेकिन यह बिहार जैसी नहीं होनी चाहिए। शनिवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर जातिगत जनगणना से जुड़ा विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित कराया जाएगा।
"विधायकों और सांसदों के पास कोई ताकत नहीं": राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत में विधायकों और सांसदों के पास कोई ताकत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने सत्ता अडानी, अंबानी और आरएसएस को सौंप दी है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछड़े समुदाय और दलितों को प्रतिनिधित्व तो दिया गया, लेकिन उनसे सत्ता छीन ली गई।
मोहन भागवत पर तीखा हमला
राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जब संघ प्रमुख कहते हैं कि 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी नहीं मिली, तो इसका मतलब है कि वे संविधान को खारिज कर रहे हैं। उन्होंने भागवत पर डॉ. अंबेडकर, महात्मा गांधी और भगवान बुद्ध की विचारधारा को मिटाने का आरोप लगाया।
"यह विचारधाराओं की लड़ाई है"
राहुल गांधी ने कहा कि यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस की मोहब्बत और एकता की विचारधारा है, तो दूसरी तरफ भाजपा की नफरत और हिंसा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस की विचारधारा आपके खून और डीएनए में है, और आपको इसके लिए 24 घंटे लड़ना होगा।
"बिहार बना पेपर लीक का सेंटर"
राहुल गांधी ने बिहार में शिक्षा और रोजगार की स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिहार पेपर लीक का केंद्र बन गया है और युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं। महंगाई और गरीबी ने लोगों की जिंदगी कठिन बना दी है।
"बिहार से होगा बदलाव"
उन्होंने कहा कि बिहार क्रांति का प्रदेश है और देश में बदलाव यहीं से शुरू होगा। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को एकजुट होकर भाजपा और आरएसएस को हराना होगा।
संविधान की रक्षा की बात दोहराई
सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के साथ मिलकर देश को संविधान दिया है, और हर कांग्रेस कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह इसकी रक्षा करे। उन्होंने आरएसएस पर संविधान को न मानने और उसके खिलाफ काम करने का आरोप लगाया।
"आप कांग्रेस के बब्बर शेर हैं"
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "आप कांग्रेस के बब्बर शेर और टाइगर हैं। हमें संविधान और देश की एकता की रक्षा के लिए हर संभव लड़ाई लड़नी होगी।"