Bihar News: शिक्षा अधिकारी के घर से मिली एक करोड़ की नकदी और गहने, बेड में छिपाई थीं नोटों की बोरियां

बेतिया, बिहार: बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के सात ठिकानों पर गुरुवार सुबह विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। यह छापेमारी बेतिया, बगहा, समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा में की गई। बेतिया के बसंत विहार स्थित उनके घर से खाद की बोरियों में एक करोड़ रुपये से अधिक नकदी और गहने बरामद किए गए। नोटों से भरी ये बोरियां बेड के अंदर छिपाई गई थीं। नकदी गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन लगाई गई है।

फरार मिला क्लर्क, परिवार पर भी आरोप

DEO ऑफिस के क्लर्क अंजनी कुमार के घर पर भी छापा मारा गया, लेकिन घर पर ताला लगा मिला और सभी लोग फरार हैं। रजनीकांत प्रवीण नालंदा के निवासी हैं। उनकी पत्नी सुषमा शर्मा समस्तीपुर में तिरहुत एकेडमी हाई स्कूल चलाती हैं। उनकी साली पूनम शर्मा समस्तीपुर में श्रीकृष्णा हाई स्कूल में शिक्षिका हैं। रजनीकांत 3 साल से बेतिया में पदस्थापित हैं।

यह भी पढ़े - Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान

अन्य जिलों में भी कार्रवाई

बगहा के वाल्मीकि नगर स्थित स्कूल और समस्तीपुर के बहादुरपुर स्थित उनके ससुराल पर भी जांच एजेंसी ने दबिश दी। दरभंगा में उनकी पत्नी के प्राइवेट स्कूल "बिरला ओपन माइंड स्कूल" के रजिस्टरों की भी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, रजनीकांत की पत्नी दरभंगा और बगहा में भी निजी स्कूल संचालित करती हैं।

20 साल की नौकरी, 2 करोड़ की संपत्ति का मामला

विजिलेंस विभाग के अनुसार, रजनीकांत प्रवीण ने 2005 से अपनी नौकरी के दौरान लगभग 1.87 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है। यह उनकी 20 साल की नौकरी से मेल नहीं खाती और इसे अवैध तरीके से कमाया गया माना जा रहा है। रजनीकांत ने दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी और अन्य जिलों में शिक्षा अधिकारी के रूप में काम किया है। उन पर अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

विजिलेंस टीम अब उनके खिलाफ प्राप्त साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है और आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है। मामले ने शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.