- Hindi News
- भारत
- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर फिल्म और खेल जगत की चुप्पी पर अभिषेक बनर्जी ने उठाए सव...
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर फिल्म और खेल जगत की चुप्पी पर अभिषेक बनर्जी ने उठाए सवाल
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर विवाद जारी है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इस मुद्दे पर फिल्म और खेल जगत की हस्तियों की चुप्पी को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
फिल्म और खेल जगत की चुप्पी निराशाजनक
उन्होंने कहा, "खेल और फिल्म जगत की हस्तियों को समाज का रोल मॉडल माना जाता है। लेकिन इन आइकॉनिक हस्तियों ने डॉ. मनमोहन सिंह जैसे महान नेता के निधन पर कोई श्रद्धांजलि नहीं दी। यह उनकी जिम्मेदारी और प्राथमिकताओं पर सवाल खड़ा करता है।"
डर का माहौल
बनर्जी ने आरोप लगाया कि फिल्म और खेल जगत की हस्तियां सरकार की प्रतिक्रिया के डर से चुप रहीं। उन्होंने कहा, "यह चुप्पी दिखाती है कि जब देश को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, ये तथाकथित आइकॉन चुप्पी साध लेते हैं। यह प्रवृत्ति राष्ट्रीय मुद्दों पर उनकी भूमिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।"
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
डॉ. मनमोहन सिंह का शनिवार को नई दिल्ली में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। देश-विदेश की कई गणमान्य हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। हालांकि, अभिषेक बनर्जी ने यह भी कहा कि खेल और फिल्म जगत की चुप्पी ने इस दुखद अवसर को और विवादित बना दिया।
किसान आंदोलन और मणिपुर हिंसा पर भी चुप्पी का आरोप
अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यही लोग सीएए-एनआरसी आंदोलन, किसान आंदोलन और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर भी चुप रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये हस्तियां जनता की प्रशंसा से लोकप्रिय हुईं, लेकिन जब देश को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी, तो वे गायब रहीं।
कांग्रेस का भी सरकार पर निशाना
इससे पहले, कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और उनकी स्मृति में स्मारक न बनाए जाने को लेकर सरकार पर सवाल उठाए थे। हालांकि, सरकार ने स्पष्ट किया है कि डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में दिल्ली में स्मारक बनाए जाएंगे।