ट्रैक्टर-कार भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल

मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। क्वारी नदी पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी बाराती मुरैना से एक शादी समारोह में शामिल होकर भिंड लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार क्वारी नदी के पुल से होकर गुजर रही थी, तभी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने लापरवाही से गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही दिमनी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़े - Punjab News: मारपीट की सूचना पर पहुंचे सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, एक पुलिसकर्मी घायल

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने एक युवक, मनोज पुत्र राकेश निवासी फूप, जिला भिंड, को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल राघवेंद्र राठौर, प्रशांत, अमित राठौर, विकास और आकाश का इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि सभी लोग मुरैना के राठौर कॉलोनी में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी यह दुखद हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.