महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे 8 लोगों की सड़क हादसे में मौत, टायर फटने से कार बस से टकराई

जयपुर। महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। हादसा जयपुर में हुआ, जब कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर बस से जा टकराई।

भीलवाड़ा के रहने वाले थे सभी मृतक

जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी 8 लोग राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले थे और प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Mumbai News: मुंबई एयरपोर्ट पर 50 करोड़ की चरस, सोना और हीरे जब्त, 8 आरोपी गिरफ्तार

घायलों का इलाज जारी

हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.