Etawah Road Accident: टक्कर के बाद बस एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी, सात लोगों की मौत और अन्य घायल
Etawah: उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बस और कार में टक्कर हो गई, जिसमें सात लोगों की मौत की खबर है। इस टक्कर में 45 अन्य के घायल होने की खबर है।
Etawah: उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बस और कार में टक्कर हो गई, जिसमें सात लोगों की मौत की खबर है। इस टक्कर में 45 अन्य के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चालक की असावधानी के कारण यह दुर्घटना हुई। खबरों के मुताबिक कार अपनी लेन से बाहर निकल गई और लखनऊ की ओर से आ रही स्लीपर बस से टकरा गई। जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र में शनिवार की रात करीब एक बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 129 पर एक अनियंत्रित कार अचानक गलत साइड से बस के सामने आ गई।
इससे बस और कार में भीषण टक्कर हो गई मृतकों में कार सवार तीन और बस सवार एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं तीन की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर के प्रोफेसर डॉ. सोमेंद्र पाल सिंह, डॉ. विश्वदीपक, राजकुमार यादव और शेष कुमार समेत स्टाफ ने सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया। चालक को नींद न आने के कारण टक्कर हुई। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने घटनास्थल की जांच की है। उन्होंने बताया कि चालक को नींद आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई।
सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी, जिससे कार खाई में जा गिरी। इसमें सात लोगों की मौत हो गई है। बाकी का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान कन्नौज निवासी प्रद्युम (24 वर्ष), मोनू (25 वर्ष) और चंदा (50 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों कार में सवार थे, जबकि बस में सवार लखीमपुर खीरी निवासी 50 वर्षीय ओम प्रकाश, अमेठी निवासी राजू शाह और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।
What's Your Reaction?