- Hindi News
- मनोरंजन
- Saif Ali Khan Attack: पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया, जूनियर एनटीआर और पूजा भट्ट ने उठाए सव...
Saif Ali Khan Attack: पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया, जूनियर एनटीआर और पूजा भट्ट ने उठाए सवाल
मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना ने फिल्मी जगत और उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले को लेकर अभिनेता जूनियर एनटीआर और पूजा भट्ट समेत कई हस्तियों ने मुंबई में बढ़ती अराजकता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
सेलेब्स ने जताई चिंता
तेलुगू फिल्म ‘देवरा’ में सैफ के साथ काम कर चुके जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "सैफ सर पर हमले की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा, "सैफ अली खान पर हमले की घटना बेहद दुखद है। मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।"
भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन, जिन्होंने सैफ के साथ ‘एजेंट विनोद’ और ‘बुलेट राजा’ जैसी फिल्मों में काम किया है, ने कहा, "यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सैफ मेरे मित्र और सह-अभिनेता हैं। सरकार और पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है। मुंबई पुलिस की प्रतिष्ठा अच्छी है और अपराधी को जल्द ही कड़ी सजा मिलेगी।"
पूजा भट्ट ने सुरक्षा पर उठाए सवाल
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए पोस्ट किया, "क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है? हमें बांद्रा में अधिक पुलिस की जरूरत है। यह क्षेत्र पहले कभी इतना असुरक्षित नहीं महसूस हुआ।"
सैफ के स्वास्थ्य पर अपडेट
सैफ के प्रतिनिधि ने इस घटना को ‘चोरी का प्रयास’ बताते हुए बयान जारी किया। उन्होंने कहा, "सैफ फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी चल रही है। हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध करते हैं।"
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर चाकू से छह वार किए गए, जिनमें से दो घाव गहरे हैं। उन्होंने कहा, "एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है।"
चोटों का विवरण
डॉ. उत्तमानी ने कहा, "सैफ को कुल छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो मामूली और दो गहरी हैं। सर्जरी अभी जारी है।"
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच तेज़ी से की जा रही है और हमलावर की पहचान के प्रयास जारी हैं। सैफ अली खान पर हुए इस हमले ने न केवल बॉलीवुड बल्कि आम लोगों के बीच भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।