आगामी 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चलेगा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान

बाराबंकी। 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में बैठक आयोजित की गई।

Sep 12, 2024 - 18:38
 0
आगामी 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चलेगा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान

बाराबंकी। 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष हम स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस उपलब्धि को देखते हुए 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस, स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट (परम्परागत एवं चुनौतीपूर्ण कूड़ा स्थल) को पहले से ही चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस अभियान के अन्तर्गत चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट को सामूहिक श्रमदान से साफ किया जाएगा। इस अभियान के अन्तर्गत नागरिकों, समुदायों एवं संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जन जागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता सम्बन्धी प्रतियोगिताएं, वॉकथॉन, मैराथन, वृक्षारोपण आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। अभियान के दौरान स्वच्छ स्ट्रीट फूड चैलेंज, कचरे से कला, रिसाइकिल उत्पादों की बिक्री तथा सांस्कृतिक उत्सव भी शामिल रहेंगे।

अभियान के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रभावशाली व्यक्तियों एवं ब्रांड एंबेसडर की घोषणा कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। प्रकृति, संस्कृति, जिम्मेदारी एवं सहभागिता के संदेश के साथ हर घर को अभियान से जोड़कर, प्रतियोगिताएं एवं रैलियां आयोजित कर यह कार्य किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने ईओ नगर निकाय एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि पखवाड़े के दौरान स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलियां, मानव श्रृंखला, स्वच्छता चौपाल, विशेष वार्ड बैठकें एवं ग्राम सभा की बैठकें आयोजित करना सुनिश्चित करें। शिक्षण संस्थानों/विद्यालयों/आंगनबाड़ी केंद्रों में स्कूली बच्चों के साथ कविता, निबंध, चित्रकला एवं पोस्टर, स्लोगन, लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विशेष ग्राम सभा की सामुदायिक बैठकों में स्थानीय स्वच्छता एवं सफाई के मुद्दों एवं उनके समाधान पर केंद्रित चर्चाएं की जाएंगी। प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता गतिविधियों के माध्यम से सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण, कचरे से कलाकृतियां आदि के माध्यम से सार्थक परिवर्तन किए जाएंगे।

इस अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सफाई कर्मचारियों और सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। शिविर के माध्यम से सफाई मित्रों/सफाई कर्मचारियों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर में नल का जल पहुंचाने के लिए अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत), जल जीवन मिशन योजना, शौचालयों के लिए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), बिजली कनेक्शन के लिए पीएम सहज बिजली हर घर योजना आदि। इसके साथ ही पराली न जलाने के संबंध में भी जागरूकता पैदा की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow