- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- Chhattisgarh News: नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, सीएम साय बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं
Chhattisgarh News: नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, सीएम साय बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों और एक वाहन चालक को मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारों से माहौल गूंज उठा।
हमले की घटना
सोमवार को बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने एक बड़ी बारूदी सुरंग विस्फोट कर एसयूवी वाहन को निशाना बनाया। करीब 70 किलोग्राम विस्फोटक से हुए इस हमले में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के चार-चार जवानों समेत वाहन चालक शहीद हो गए। यह घटना बीजापुर मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर हुई।
राजकीय श्रद्धांजलि समारोह
पुलिस लाइन करली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री साय, उपमुख्यमंत्री शर्मा, और अन्य वरिष्ठ नेताओं व अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने उन्हें सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सली बौखलाहट में ऐसी कायरतापूर्ण घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन हम उनके मंसूबों को नाकाम करेंगे। शहीदों ने छत्तीसगढ़ और देश में शांति लाने के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। निश्चित रूप से हम इस मिशन में सफल होंगे।”
परिजनों का दुखद माहौल
श्रद्धांजलि सभा में शहीद जवानों के परिवारों के आंसू थम नहीं रहे थे। महिलाओं और बच्चों को महिला सुरक्षाकर्मी सांत्वना देने का प्रयास कर रही थीं। इस मार्मिक माहौल में राज्य ने अपने बहादुर जवानों को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर यह हालिया वर्षों का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि जवानों के बलिदान को सम्मानपूर्वक याद रखा जाएगा और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी।