Chhattisgarh News: रात की रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बीते रविवार रात बलरामपुर जिले में गरज-चमक के साथ हुई बारिश ने सोमवार को लोगों को तेज गर्मी से राहत दिलाई। तापमान में गिरावट के चलते मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को भी जिले में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दिन भर बादल छाए रह सकते हैं और शाम को बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मराठवाड़ा के उत्तरी हिस्से से लेकर मन्नार की खाड़ी तक, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु होते हुए समुद्र तल से लगभग 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर उत्तर-दक्षिण दिशा में ट्रफ (द्रोणिका) सक्रिय है। इसी के चलते प्रदेश के 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.