- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- Chhattisgarh News: प्रेमी ने प्रेमिका का घर जलाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chhattisgarh News: प्रेमी ने प्रेमिका का घर जलाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़। कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी अंतर्गत एक गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर में आग लगा दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी घटना होने से टल गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आगजनी की घटना
युवती अपनी मां के साथ घर में रहती थी। घटना के दिन युवक ने गुस्से में आकर युवती के घर में आग लगा दी। आग लगने के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। युवती ने जटगा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
आरोपी ने कबूला गुनाह
जांच के दौरान युवती ने आशंका जताई कि आगजनी की घटना में उसका प्रेमी शामिल हो सकता है। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जटगा चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
समय रहते बची बड़ी घटना
ग्रामीणों की तत्परता और समय पर आग पर काबू पाने के कारण बड़ा हादसा टल गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।