- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 12 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी
Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 12 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

बीजापुर: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित फरसेगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। ऑपरेशन अभी भी जारी है, और सुरक्षा बलों को इलाके में नक्सलियों के बड़े ठिकाने के मौजूद होने की आशंका है।
घंटों से जारी है मुठभेड़
Chhattisgarh: 12 Naxalites killed in an encounter with security forces in the forests under the National Park area of District Bijapur. Search operation is going on: Bastar Police pic.twitter.com/3Sgy8GVlcj
— ANI (@ANI) February 9, 2025
नक्सलियों का गढ़ बना फरसेगढ़ इलाका
बीजापुर का फरसेगढ़ क्षेत्र नक्सलियों की "नेशनल पार्क एरिया कमेटी" का सक्रिय गढ़ माना जाता है। सुरक्षा बलों को इस इलाके में नक्सल गतिविधियों की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान नक्सलियों ने अचानक हमला बोल दिया, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
बरामद हुए हथियार, संख्या बढ़ने की आशंका
मारे गए नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार और अन्य नक्सली सामान बरामद हुए हैं, जो उनकी किसी बड़ी साजिश का संकेत देते हैं। अधिकारियों का मानना है कि मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।
सुरक्षा बल सतर्क, ऑपरेशन जारी
फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। जवान पूरी सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं ताकि कोई भी नक्सली भाग न सके। इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में नक्सल प्रभाव को कमजोर करने में मदद मिलेगी।