Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 12 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

बीजापुर: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित फरसेगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। ऑपरेशन अभी भी जारी है, और सुरक्षा बलों को इलाके में नक्सलियों के बड़े ठिकाने के मौजूद होने की आशंका है।

घंटों से जारी है मुठभेड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऑपरेशन में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के जवान शामिल हैं। ये टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही थी, तभी घात लगाए नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया।

नक्सलियों का गढ़ बना फरसेगढ़ इलाका

बीजापुर का फरसेगढ़ क्षेत्र नक्सलियों की "नेशनल पार्क एरिया कमेटी" का सक्रिय गढ़ माना जाता है। सुरक्षा बलों को इस इलाके में नक्सल गतिविधियों की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान नक्सलियों ने अचानक हमला बोल दिया, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

बरामद हुए हथियार, संख्या बढ़ने की आशंका

मारे गए नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार और अन्य नक्सली सामान बरामद हुए हैं, जो उनकी किसी बड़ी साजिश का संकेत देते हैं। अधिकारियों का मानना है कि मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।

सुरक्षा बल सतर्क, ऑपरेशन जारी

फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। जवान पूरी सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं ताकि कोई भी नक्सली भाग न सके। इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में नक्सल प्रभाव को कमजोर करने में मदद मिलेगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.