Chhattisgarh News: छह लाख के इनामी 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें छह लाख के इनामी नक्सली शामिल हैं, जो पीएलजीए, सीएनएम, डीएकेएमएस, कुटीर शाखा और कृषि शाखा के सदस्य या अध्यक्ष रहे हैं।

इन नक्सलियों ने शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक (केरिपु) देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव, कमांडेंट 204 कोबरा संतोष कुमार मल्ल, कमांडेंट 206 कोबरा पुष्पेंद्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल अभियान) मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युलैंडन यार्क और डीआरजी उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

यह भी पढ़े - Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह अंबिकापुर पहुंचे, कलेक्टर भोसकर ने किया स्वागत

कौन-कौन से इनामी नक्सली हुए सरेंडर

1. अर्जुन मड़कम ऊर्फ अर्जुन गेन्ने (₹2 लाख इनामी) – नियमगिरी एरिया कमेटी सदस्य, 2015 से सक्रिय

2. हड़मा ताती ऊर्फ मोरली (₹1 लाख इनामी) – पालागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष/सीएनएम अध्यक्ष, 2003 से सक्रिय

3. हुंगा माड़वी ऊर्फ पेद्दा (₹1 लाख इनामी) – कुम्मोड़तोंग डीएकेएमएस अध्यक्ष, 1997 से सक्रिय

4. भीमा माड़वी ऊर्फ नंदू भीमा – एर्रापल्ली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, 2009 से सक्रिय

5. नंदा मड़कम ऊर्फ कायर नंदा – पालागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, 1997 से सक्रिय

6. भीमा हेमला ऊर्फ मासा – पामेड़ एरिया कमेटी अंतर्गत एलजीएस सदस्य, 2009 से सक्रिय

7. भीमा मड़कम ऊर्फ मिन्ना – एर्रापल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/कुटीर शाखा अध्यक्ष, 2010 से सक्रिय

8. जोगा हेमला ऊर्फ बक्कू जोगा – पालागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, 2004 से सक्रिय

9. हड़मा रव्वा ऊर्फ गोमा बिट्टो – एर्रापल्ली आरपीसी सीएनएम सदस्य, 2010 से सक्रिय

10. दुला माड़वी ऊर्फ बोड्डा – पालागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/कृषि शाखा अध्यक्ष, 2004 से सक्रिय

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दी गई।

पुलिस की रणनीति सफल

डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ, कोबरा और केरिपु बल द्वारा संयुक्त कार्रवाई और सरकार की पुनर्वास नीति के कारण आत्मसमर्पण बढ़े हैं। “नियद नेल्ला नार” योजना और अंदरूनी इलाकों में पुलिस कैंप स्थापित होने से नक्सलियों पर दबाव बना है।

2025 में अब तक

  • 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
  • 46 नक्सली गिरफ्तार हुए
  • 17 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए

यह आत्मसमर्पण नक्सली संगठन की कमजोर होती पकड़ और सरकार व सुरक्षा बलों की बढ़ती प्रभावशीलता का संकेत देता है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.