Bilaspur News: प्यार चढ़ा परवान, मंदिर में विवाह कर प्रेमी युगल बने एक-दूजे के

बिलासपुर: मोहल्ला कायस्थान में दो महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल की कहानी उस समय चर्चा में आ गई, जब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने दोनों की शादी मंदिर में संपन्न करवाई। विवाह के बाद युगल के चेहरों पर खुशी झलक रही थी।

प्यार की कहानी

लड़के ब्रह्मस्वरूप राठौर और लड़की तानिया कश्यप, जो मुरादाबाद जिले की निवासी हैं, पिछले दो महीने से साथ रह रहे थे। तानिया के पिता काम के सिलसिले में बिलासपुर में किराए पर रहते हैं। इसी दौरान ब्रह्मस्वरूप और तानिया की मुलाकात हुई और उनका प्यार गहरा हो गया। हालांकि बिना शादी के साथ रहने को लेकर पड़ोसियों में असहजता थी, जिसके चलते कुछ लोगों ने पुलिस से संपर्क कर उनकी शादी कराने की बात की।

यह भी पढ़े - Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह अंबिकापुर पहुंचे, कलेक्टर भोसकर ने किया स्वागत

विहिप की पहल और शादी

इस स्थिति को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री प्रदीप गंगवार ने दोनों से बात की और शादी के लिए राजी कर लिया। गुरुवार को मोहल्ला कायस्थान स्थित गौरीशंकर मंदिर में पुजारी पं. मनीष शास्त्री ने धार्मिक रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न कराया।

शादी के साक्षी और समाज की मान्यता

शादी के दौरान लड़के के मामा तेजपाल, विहिप के नगर संयोजक सुमित अरोरा, अंकुश देवल, सुनील कश्यप, बाबू कश्यप समेत कई पड़ोसी मौजूद थे। विवाह के बाद युगल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि समाज की मान्यता मिलने से वे बेहद सुकून महसूस कर रहे हैं। लड़की के पिता ने भी इस शादी को सहमति दी।

समाज का समर्थन

विहिप नगर मंत्री प्रदीप गंगवार ने बताया कि दोनों बालिग हैं और अपने रिश्ते को सामाजिक मान्यता देना चाहते थे। अब शादी के बाद यह युगल खुशहाल जीवन की ओर बढ़ रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.