सोना 700 रुपये महंगा, चांदी में 1,300 रुपये की तेजी

नई दिल्ली: रुपये में गिरावट और आभूषणों की मांग बढ़ने के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी। सोमवार को सोने की कीमत 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी की कीमत भी बड़ी तेजी के साथ 1,300 रुपये बढ़कर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले यह 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

यह भी पढ़े - DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 56% तक बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, जानें कब होगा लागू

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव सोमवार के 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

कारोबारियों ने बताया कि विदेशी बाजारों में मजबूती और घरेलू मांग में वृद्धि ने सर्राफा कीमतों को ऊंचा किया। मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 85.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी के बाहर जाने से रुपये पर दबाव बना रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना वायदा 0.28 प्रतिशत बढ़कर 2,654.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, "मिश्रित संकेतों के बीच सोना 2,635 डॉलर के स्तर के आसपास बना हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों को सोने की ओर आकर्षित किया है, जिससे कीमती धातुओं को समर्थन मिला है।"

एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स पर चांदी वायदा 0.73 प्रतिशत बढ़कर 30.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.