Bihar News: सोशल मीडिया पर लड़की के भेष में रील्स बनाने वाले छात्र ने की आत्महत्या

बेगूसराय: बेगूसराय जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक दसवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर लड़की के भेष में रील्स बनाता था और उसे काफी लोग फॉलो करते थे। शनिवार की शाम जब वह रील्स बनाकर घर लौटा, तो मां ने उसे डांट दिया। इससे आहत होकर उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।

परिवार और गांव में शोक

अंकित पढ़ाई में होनहार था और सोशल मीडिया पर भी लोकप्रियता हासिल कर चुका था। उसकी अचानक आत्महत्या से परिवार सदमे में है। गांव में भी यह घटना चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि अंकित अपने अनोखे अंदाज में रील्स बनाकर फेमस हो गया था।

यह भी पढ़े - Bihar News: शादी के तुरंत बाद पत्नी को थप्पड़ मारने वाले दरोगा सचिन कुमार निलंबित

परिजनों ने घटना की सूचना नयागांव थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल में जुटी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.