Bihar News: जहानाबाद में मटका फोड़ विवाद के बाद हिंसा, पुलिसकर्मी सहित कई घायल

जहानाबाद: बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला जहानाबाद का है, जहां होली के दूसरे दिन मटका फोड़ने के विवाद के बाद पथराव में एक पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए।

घटना नगर थाना क्षेत्र के नया टोला मोहल्ले की है। होली के दूसरे दिन मटका फोड़ने का आयोजन किया गया था, लेकिन जब मटका नहीं टूटा, तो एक युवक ने डंडा मारकर मटका फोड़ दिया। इस पर विवाद शुरू हो गया और मोहल्ले के दो गुटों में मारपीट होने लगी।

यह भी पढ़े - होली की खुशियां मातम में बदली, नदी में डूबने से तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर भी ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी विकास कुमार के सिर में चोट आई। हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे भीड़ तितर-बितर हुई।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ और एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छह उपद्रवियों को हिरासत में लिया। एसडीपीओ ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

बिहार में पुलिस पर बढ़ते हमले

बिहार में हाल ही में दो एएसआई की हत्या हो चुकी है।

1. नंदलालपुर में 15 मार्च को एएसआई संतोष कुमार पर तेज धारदार हथियार से हमला हुआ, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

2. अररिया जिले में पुलिस अधिकारी राजीव रंजन की ग्रामीणों के साथ झड़प में मौत हो गई थी।

तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराध अपने चरम पर है। उन्होंने कहा,

"पुलिस-अपराधी गठजोड़ ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी हैं। अपराधी खुलेआम पुलिस अधिकारियों की हत्या कर रहे हैं। बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।"

बढ़ते अपराध और पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमलों ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.