- Hindi News
- बिहार
- Bihar News: पति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या, फोन पर पहले ही दिया था तीन तलाक
Bihar News: पति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या, फोन पर पहले ही दिया था तीन तलाक
![Bihar News: पति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या, फोन पर पहले ही दिया था तीन तलाक](https://www.parakhkhabar.com/media-webp/2025-02/20250203_173720.jpg)
जमुई। बिहार के जमुई जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। झाझा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पहले तो अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दिया और फिर मायके जाकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
छह महीने से चल रहा था विवाद
मायके में घुसकर चाकू से हमला
घटना के दिन आरोपी गुलाम अंसारी अपने ससुराल पहुंचा। मृतका के पिता रसूल अंसारी के मुताबिक, उसने दुपट्टे से पत्नी का मुंह बांधकर चाकू से बेरहमी से हमला किया और फिर घर से बाहर निकलकर भाग गया। कुछ ग्रामीणों ने उसे ट्रेन पकड़कर फरार होते देखा।
पुलिस जुटा रही सबूत, आरोपी की तलाश जारी
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झाझा थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि यह पति-पत्नी के विवाद का मामला है, और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि गुलाम अंसारी ने अपने पिता और भाई के कहने पर उनकी बेटी को तलाक दिया था। जहाना खातून बीते तीन महीने से अपने मायके में रह रही थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।